लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में पानी की केन में निकला सांप, मचा हड़कम्प
भीलवाड़ा (हलचल/प्रहलाद)। सावधान ! आप अगर पानी की केन मंगवाकर उसका उपयोग कर रहे है तो इसके पहले तसल्ली से देख लें नहीं तो आपकी जान जोखिम में आ सकती है। चौंकिए नहीं, आज नगर परिषद में राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित लाभार्थी उत्सव समारोह के दौरान वहां लाभार्थी लोगों के लिए पानी पीने के लिए केन रखी हुई थी। इनमें से एक केन में सांप का बच्चा निकला है। खास बात यह है कि इस केन का आधा पानी लोग पी चुके थे। जब केन में सांप का बच्चा नजर आया तो वहां हड़कम्प मचा गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें