10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, दो केंद्रों पर कैमरों से नजर

 

भीलवाड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्‍डरी स्तर की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। भीलवाड़ा जिले में 178 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज सुबह 8:30 बजे से परीक्षा शुरू हुई जो 11:45 बजे तक चली। जिले में कुल 29 हजार 888 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं जो परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 257 प्रवेशिका के विद्यार्थी शामिल हैं। दसवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का हुआ। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ भी नजर आई। परीक्षा के लिए छह उडऩदस्तों का गठन किया गया है। करेड़ा ब्‍Žलॉक के शिवपुर एवं जहाजपुर Žब्‍लॉक के इटूंदा केंद्र पर बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। बोर्ड कार्यालय से सीधे ही इन केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। बोर्ड ने प्रदेशभर में 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 628 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. इसी प्रकार सैकण्‍डरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा प्रवेशिका के लिए 7 हजार 127 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड ने व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं। मसलन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत