बंदूक,तलवार व धारिये से लैस लोगों ने किया हमला, कटा अंगूठा लेकर थाने पहुंची बुजुर्ग महिला

 

भीलवाड़ा हलचल। जिले के जसवंतपुरा गांव में कुछ लोगों ने एक महिला पर हमला कर उसका अंगूठा काट दिया। हमलावर, बंदूक, धारिये व तलवार से लैस थे। पीडि़त महिला कटा अंगूठा लेकर रायला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायला पुलिस ने हलचल को बताया कि जसवंतपुरा निवासी किशनी 61 पत्नी जानूनाथ कालबेलिया ने रिपोर्ट दी, जिसमें शेयणानाथ पुत्र गोर्धन नाथ, इसकी पत्नी केशर व  रमेश नाथ पुत्र गोर्धन नाथ को आरोपित बनाया है। किशनी ने रिपोर्ट में बताया कि ये आरोपित  रात को अचानक उसके घर में घुस आये और जानलेवा हमला कर अंगूठा काट दिया। इससे वह बेहौश हो गई। आस-पास के लोग आ जाने से हमलावर भाग गये। मेरे घर में गुस कर मेरे पर जान लेवा हमला किया और मेरा अगुंठा काट दिया ।मेरे पर और वार करते में वहा बेहोश हो गई । किशनी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि तीनों ने मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश। उसके हाथ व बाल पकड़ कर धारिये से वार किया। आसपास के लोगो के आ जाने से वे वहां से भाग निकले ।  ये तीनो मिलकर उसे जान से मारना चाहते है।  वे, बदूंक, तलवार व धारिया जैसे हथियार लेकर परिवादिया के परिवार को मारने के लिए घूम रहे है। महिला इस घटना के बाद कटा अंगूठा लेकर रायला थाने पहुंची और कटा हुआ अंगूठा भी रिपोर्ट के साथ पेश किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

--

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी