संकट मोचन हनुमान मंदिर में 50 हलवाइयों की टीम बनाएगी 2500 किलो काजूकतली का महाभोग
भीलवाड़ा । श्री हनुमानजी जयंती पर शहर में मुख्य डाकघर के सामने स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर 5 अप्रैल से दो दिवसीय होंगे। महन्त बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी हनुमान जी महाराज को 2500 किलो काजू कतली का महाभोग लगाया जाएगा। पचास हलवाइयों की टीम काजू कतली का महाभोग तैयार करेगी। इसकी शुरुआत एक अप्रैल से हो जाएगी। भक्तों की मदद से महाभोग तैयार करने में चार दिन लगेंगे। महाभोग बनाने में 200 ग्राम केसर, 1500 किलोग्राम काजू व एक हजार किलो शकर का उपयोग होगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें