शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

 


भीलवाड़ा (हलचल)। शीतलाष्टमी (Sheetal Ashtami) का पर्व बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर बाजार में रौनक है और तलीय वस्तुओं की बिक्री भी अच्छी खासी हो रही है लेकिन गांव के साथ ही शहर में भी यह अफवाह धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है कि इस बार कड़ाई न चढ़ाई जाये सिर्फ औलिया (मक्की की राब) का भोग ही लगायें। इसके पीछे लम्पी बीमारी का भी तर्क दिया जा रहा है। इसके चलते शहर में भी कई कॉलोनियों में महिलाएं असमंजस में है कि तलीय व्यंजन बनाये जाये या नहीं। लेकिन पंडितों ने इसे सिर्फ भ्रांति बताया है। 
भीलवाड़ा में शीतलाष्टमी (Sheetal Ashtami) के पर्व को लेकर घरों में आज विभिन्न व्यंजन तैयार किये जा रहे है। वहीं बाजारों में सुबह से ही पापड़, पपड़ी के साथ ही अन्य तलीय खाद्य सामग्री की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी है। दूसरी ओर लम्पी बीमारी का तर्क देते हुए माताजी का प्रकोप बता यह अफवाह चल रही है कि इस बार चूल्हे पर कड़ाई नहीं चढ़ाई जाये और न ही कोई तलीय वस्तु का भोग शीतला माता को लगायें। गांव के साथ ही शहर की कई कॉलोनियों में पिछले दो दिनों से महिलाओं में इस तरह की खासी चर्चा है और वे असमंजस में है कि क्या किया जाये। इस अफवाह (Rumor) के बावजूद कई घरों में सुबह से ही पापड़ पापड़ी तलने का काम शुरू हो गया है। वहीं घरों में बेसन की चक्की, गुलाब जामुन, गूंजिया आदि बनाये जा रहे है। 
दूसरी ओर डेयरी बूथों पर दूध की बिक्री भी तेजी से हो रही है। सुबह से ही दूध खरीदकर महिलाएं दही जमाने में जुटी है। आज देर रात से शीतला माता की पूजा की जाएगी। यह पूजा बुधवार सुबह तक होगी और इसके बाद से रंगोत्सव (festival of colors) शुरू हो जाएगा। # Bhilwara News

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज