भाजपा का जिला जन आक्रोश महाघेराव 4 अप्रैल को भीलवाडा मे

 

भीलवाड़ा |  कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों बढ़ते अपराध महिला अत्याचार परीक्षा के पेपर लीक होना युवाओं किसानों के साथ धोखा लगातार बिजली की बढ़ती दरें सहित स्थानीय मुद्दों समस्याओं को लेकर भाजपा जिला जन आक्रोश महाघेराव 4 अप्रैल को  दोपहर  2 बजे भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में पूरे जोश उत्साह के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ जिला कलेक्टरी का महा घेराव किया जाएगा

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की सांसद विधायक जिला प्रमुख नगर परिषद सभापति प्रधान चेयरमैन 

 पार्षद  जिला परिषद सदस्य प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ शक्ति केंद्र बूथ पदाधिकारी सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता  राजस्थान की गहलोत सरकार से पीड़ित भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं से एक साथ भीलवाडा जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर दोपहर 2  जिला कलेक्टरी का महा घेराव किया जाएगा

4 अप्रैल को होने वाले महा घेराव को लेकर भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं में  बैठक रखी गई भीलवाड़ा विधानसभा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के मुख्य अतिथि में जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी के सानिध्य में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक जिला महामंत्री बाबूलाल टाक विस्तारक प्रिंस  शर्मा के विशिष्ट अतिथि मे आयोजित की 

इस बैठक में महा घेराव कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत नमो वॉलिटर अल्पकालीन विस्तारक की  कार्यशाला का आयोजन भी किया इस बैठक का संचालन एडवोकेट शिव लाल शर्मा ने किया

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि बूथ सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यशाला में नमो वॉलिंटर अल्पकालिक विस्तारक पन्ना प्रमुख बूथ समिति सत्यापन भाजपा स्थापना दिवस जन आक्रोश महा घेराव सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर विशेष चर्चा हुई

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला मे विधानसभा अनुसार मुख्य वक्ता 

भीलवाड़ा विधानसभा रतन लाल गाडरी विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी मांडलगढ़ विधानसभा सुभाष बहेडिया विधायक गोपाल खंडेलवाल जहाजपुर विधानसभा प्रशांत मेवाड़ा विधायक गोपीचंद मीणा शाहपुरा विधानसभा वेद प्रकाश खटीक नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी आसींद विधानसभा भगवान सिंह चौहान विधायक जब्बर सिंह सांखला मांडल विधानसभा दामोदर अग्रवाल पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर सहाड़ा विधानसभा प्रमोद सामर पूर्व विधायक डॉक्टर बालूराम चौधरी  के सानिध्य मे हुई

इस बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में जिला पदाधिकारी मंडल प्रभारी स्थानीय जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मंडल कार्यकारिणी बूथ सशक्तिकरण अभियान के विधानसभा संयोजक नमो वॉलिटर सभी मोर्चा अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे

जिला जन आक्रोश महाघेराव को लेकर मोर्चा की महत्वपूर्ण मीटिंग भाजपा जिला कार्यालय में हुई इस बैठक में प्रत्येक मोर्चा को 2,000 से अधिक संख्या लाने का लक्ष्य दिया गया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा