बदनौर में चाकूबाजी- राह चलते दो युवकों से गाली-गलौच कर किया हमला

 

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के बदनौर कस्बे में दो युवकों को राह चलते रोकने के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पीडि़त युवकों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 
बदनौर पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी रवि पुत्र पूरण व पंकज पुत्र महावीर ने वीरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल दरोगा, शिवराज पुत्र घीसू माली निवासी बदनौर व ओझियाणा निवासी दिनेश सिंह रावत के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी युवकों का कहना है कि वे  केसर बाग बाजार बदनोर से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उक्त तीनों आरोपित व इनके 20-25 अन्य साथी डीजे पर नाज रहे थे।  परिवादी रवि व पंकज को आरोपितों ने जातिगत गालियां और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाकू से रवि व पंकज पर  ताबड़तोड़  हमला कर दिया। रवि के दाहिने हाथ व पंकज के सिर पर वार किया, जिससे दोनों घायल हो गये। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें लात-घूंसों से पीटा। फिर हमलावर चाकू से वार कर फरार हो गये।   किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। परिवादी का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें धमकी दी कि  जितना हो सके जल्दी से कस्बा छोड़कर भाग जाओ, वरना जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर अपराध धारा 143,341,323 आई पी सी  व एसी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार