बदनौर में चाकूबाजी- राह चलते दो युवकों से गाली-गलौच कर किया हमला

 

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के बदनौर कस्बे में दो युवकों को राह चलते रोकने के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पीडि़त युवकों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 
बदनौर पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी रवि पुत्र पूरण व पंकज पुत्र महावीर ने वीरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल दरोगा, शिवराज पुत्र घीसू माली निवासी बदनौर व ओझियाणा निवासी दिनेश सिंह रावत के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी युवकों का कहना है कि वे  केसर बाग बाजार बदनोर से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उक्त तीनों आरोपित व इनके 20-25 अन्य साथी डीजे पर नाज रहे थे।  परिवादी रवि व पंकज को आरोपितों ने जातिगत गालियां और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाकू से रवि व पंकज पर  ताबड़तोड़  हमला कर दिया। रवि के दाहिने हाथ व पंकज के सिर पर वार किया, जिससे दोनों घायल हो गये। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें लात-घूंसों से पीटा। फिर हमलावर चाकू से वार कर फरार हो गये।   किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। परिवादी का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें धमकी दी कि  जितना हो सके जल्दी से कस्बा छोड़कर भाग जाओ, वरना जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर अपराध धारा 143,341,323 आई पी सी  व एसी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत