बदनौर में चाकूबाजी- राह चलते दो युवकों से गाली-गलौच कर किया हमला

 

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के बदनौर कस्बे में दो युवकों को राह चलते रोकने के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पीडि़त युवकों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 
बदनौर पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी रवि पुत्र पूरण व पंकज पुत्र महावीर ने वीरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल दरोगा, शिवराज पुत्र घीसू माली निवासी बदनौर व ओझियाणा निवासी दिनेश सिंह रावत के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी युवकों का कहना है कि वे  केसर बाग बाजार बदनोर से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उक्त तीनों आरोपित व इनके 20-25 अन्य साथी डीजे पर नाज रहे थे।  परिवादी रवि व पंकज को आरोपितों ने जातिगत गालियां और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाकू से रवि व पंकज पर  ताबड़तोड़  हमला कर दिया। रवि के दाहिने हाथ व पंकज के सिर पर वार किया, जिससे दोनों घायल हो गये। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें लात-घूंसों से पीटा। फिर हमलावर चाकू से वार कर फरार हो गये।   किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। परिवादी का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें धमकी दी कि  जितना हो सके जल्दी से कस्बा छोड़कर भाग जाओ, वरना जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर अपराध धारा 143,341,323 आई पी सी  व एसी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत