नगर विकास न्यास के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से फाइल छीन भागा आरोपित गिरफ्तार, फाइल बरामद

 

 भीलवाड़ा हलचल । नगर विकास न्यास के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से झगड़ा कर फाइल छीन ले जाने के आरोपित युवक को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर फाइल बरामद कर ली। आरोपित को न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। 
सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने  हलचल को बताया कि नगर विकास न्यास के वरिष्ठ लिपिक गोपाललाल तोतला ने राजेश खोईवाल तिलकनगर के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि तिलकनगर आवासीय योजना की आराजी संख्या 1205-06 के कृषि भूखंड संख्या 50 के नियमन के लिए राजेश ने नगर विकास न्यास में आवेदन किया था। उक्त पत्रावली में नियमन स्वीकृति होकर राशि भी जमा हो चुकी थी। इसके बाद फ्री होल्ड पट्टा विलेख तैयार करवा प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर के लिए फाइल प्रेषित की। लेकिन राजेश खोईवाल ने नियमन शाखा में कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारी कल्याण माली से जबरन लड़ाई झगड़ा कर पत्रावली यह कहकर ले गया कि मैं, स्वयं ही प्रभारी अधिकारी से हस्ताक्षर करवा लूंगा, लेकिन राजेश, इस पत्रावली पर हस्ताक्षर न करवा कर मूल पत्रावली न्यास कार्यालय से जबरन छीन कर ले गया। पुलिस ने अपराध धारा 353 व 392 के तहत केस दर्ज कर जांच की। इसके बाद आरोपित राजेश खोईवाल को गिरफ्तार कर फाइल बरामद कर ली। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना