25 हजार महिलाएं लेगी भारतीय नववर्ष पर शोभायात्रा में भाग

 


भीलवाड़ा । भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा महिला संगठनों की एक बैठक आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर में आयोजित की गई ।इस बैठक में का मुख्य उद्देश्य 22 मार्च को भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा आयोजितदुपहिया वाहन रैली व शोभायात्रा में मातृशक्ति की सहभागिता को बढ़ाना था ।इस बैठक में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने एक स्वर में तय किया कि 22 मार्च को भारतीय नव वर्ष पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा में लगभग 25000 महिलाएं भाग लेगी तथा 11000 महिलाएं मंगल कलश लेकर चलेगी।

यह जानकारी देते हुए नव वर्ष महोत्सव समिति के महानगर संयोजक सुभाष बाहेती ने बताया कि बैठक में उपस्थित महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में तय किया कि पिछले वर्ष के अपूर्व उत्साह को और आगे बढ़ाने का कार्य मातृशक्ति करेगी ।यह नववर्ष हम सभी का है यह संदेश संपूर्ण समाज को देने का कार्य भी मातृशक्ति का है ।इस बैठक में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने यह तय किया कि शोभायात्रा में 25000 महिलाएं भाग लेगी तथा लगभग 11000 महिलाएं मंगल कलश लेकर चलेगी ।इस हेतु प्रत्येक बस्ती तक संपर्क किया जाएगा ।इस बैठक में राष्ट्रीय सेविका समिति ,शिक्षक संघ ,दुर्गा वाहिनी ,माहेश्वरी महिला मंडल ,गरिमा फाउंडेशन ,मुस्कान फाउंडेशन ,विश्वास ,विद्या भारती ,सेवा भारती ,भारतीय जनता पार्टी ,वनवासी कल्याण परिषद ,विश्व हिंदू परिषद ,भारतीय मजदूर संघ ,ओजस्विनी ,लघु उद्योग भारती ,करणी सेना ,अधिवक्ता परिषद आदि अनेक संगठनों की महिला पदाधिकारी उपस्थित थी।

समिति के संयोजक सुभाष बाहेतीने बताया कि शोभायात्रा को और भव्य बनाने हेतु दिनांक 3 मार्च को रात्रि 8:00 बजे रामसनेही वाटिका में एक विशाल बैठक आयोजित की जा रही है ।इसमें संत समाज ,व्यापारिक संगठन ,सामाजिक संगठन आदि अनेक संगठन अपने पदाधिकारियों सहित बैठक में हिस्सा लेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज