पूर्व राज्यपाल वी पी सिंह 6 मार्च को बदनोर में
भीलवाड़ा। पंजाब के पूर्व राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर होली पर बदनोर में रहेंगे एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजाब के पूर्व राज्यपाल और चण्डीगढ़ के पूर्व प्रशासक वी पी सिंह बदनोर 6 मार्च को बदनोर होलिका दहन में शामिल होंगे और 7 मार्च को जलमहल बदनोर में धुलेण्डी के अवसर पर आगन्तुकों से मिलेंगे और रात्रि प्रवास के पश्चात् सड़क मार्ग से जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें