चमनपुरा में वारदात- स्विफ्ट डिजायर से आया बदमाश पेट्रोल पंप से ले उड़ा 60 हजार

 

 भीलवाड़ा पीके गढ़वाल। भीलवाड़ा में बढ़ते अपराधों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। ये ही वजह है, जिससे आये दिन बदमाश नई वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग स्थित चमनपुरा से सामने आई है, जहां बीती रात स्विफ्ट डिजायर से आया बदमाश एक पेट्रोलपंप से 60 हजार रुपये की नकदी ले उड़ा। वारदात सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे की बताई गई है। मंगलवार को बनेड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। 

बनेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि बनेड़ा निवासी वैभव पुत्र अनिल टेलर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका एक पेट्रोल पंप चमनपुरा में वैभव इंडियन पेट्रोल पंप के नाम से है। सोमवार रात पंप पर दो सेल्समैन तैनात थे। इनमें किशन गुर्जर पंप के सामने ही होटल पर खाना खाने गया हुआ था, जबकि दूसरा हरीसिंह पंप पर ही खाना खाने के बाद हाथ धोने चला गया। इस दौरान पंप का कार्यालय सूना और दरवाजा खुला था। इस बीच, भीलवाड़ा की ओर से रात 11.30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार पंप पर आकर रुकी। उसमें सवार एक युवक नीचे उतरा, जो सेंडो बनियान व चड्डा पहने हुये था। हष्ठ-पुष्ट शरीर वाला यह बदमाश कार से उतरने के बाद सीधा पंप के कार्यालय के बाहर पहुंचा और गेट खोलकर अंदर चला गया। इस बदमाश ने गल्ले में रखे 60 हजार रुपये निकाले और कार में बैठकर शाहपुरा की ओर निकल गया।
उधर, होटल से खाना खाकर और पंप पर ही हाथ धोकर लौटे सेल्समैनों को वारदात का पता चला तो वे सकते में आ गये। सेल्समैनों ने पंप मालिक के साथ ही बनेड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सेल्समैन से वारदात की जानकारी लेते हुये पंप पर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जिनमें बदमाश कैद मिला। $फुटेज के आधार पर पुलिस ने बताया कि बदमाश जो कार लेकर आया था, उसके पीछे के शीशे पर अंग्रेजी में जांगिड़ लिखा था।  पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार के पीछे के टायर की सफेद साधारण रिम/ डिस्क, जबकि आगे के टायरों में सफेद व्हील कैप लगी थी। वहीं पुलिस का मानना है कि बदमाश तेल भरवाने के बहाने आया था, लेकिन पंप कार्यालय सूना देखकर वह वारदात को अंजाम देकर निकल गया। कार पर पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, जबकि आगे प्लेट लगी थी। 
ऐसा था बदमाश का हुलिया
बनेड़ा थाने के दीवान रामेश्वर लाल मीणा ने हलचल को बताया कि पेट्रोल पंप पर वारदात को अंजाम देने के लिए आये बदमाश का कद 5.5 फीट, मोटा शरीर, चेहरा गोल, हल्की दाड़ी चेहरे पर थी। वह सेंडो बनियान और चड्डा पहने था। उसके पैरों में सेेंडिल थे। हाथ में मोबाइल भी था।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा