सांवरिया हनुमानजी मंदिर का तीसरा पाटोत्सव 9 मार्च से

 

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के कारोई कस्बे में राजमार्ग पर स्थित श्री सांवरिया हनुमान मंदिर का तृतीय पाटोत्सव एवं तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन 9 से 11 मार्च तक किया जाएगा। इसकी तैयारियां जारी है। इस मंदिर में जिले की एक मात्र लेटे हुए हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है और यहां प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु इसके दर्शनों के लिए पहुंचते है। मंदिर के महन्त श्री बाबूगिरीजी महाराज के अनुसार तृतीय पाटोत्सव महोत्सव के साथ इस बार क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन भी किया गया है। इस मेले में मनोरंजन के लिए झूले-चकरी के साथ घरेलू जरूरत की विभिन्न प्रकार की सामग्री की स्टॉल व दुकाने भी लगाई जाएगी। स्टॉल व दुकाने लगाने के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। तीन दिवसीय पाटोत्सव आयोजन के तहत पहले दिन 9 मार्च को सुबह 10.15 बजे मेले का उद्घाटन राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर करेंगे। शाम 7.15 बजे अतिथि सम्मान के बाद रात 8.15 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक भगवत सुथार एंड पार्टी द्वारा हनुमानजी महाराज की भक्ति से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। पाटोत्सव के दूसरे दिन 10 मार्च को शाम 7.15 बजे अतिथि सम्मान के बाद रात 8.15 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। पाटोत्सव के अंतिम दिवस 11 मार्च को सुबह 11 बजे अतिथि सम्मान के बाद दोपहर 12.15 बजे श्री सांवरिया हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा। महाआरती के बाद छप्पन भोग एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। पाटोत्सव समापन अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन रात 8 बजे से होगा। आयोजन को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष नटराजसिंह कारोई, उपाध्यक्ष नंदकिशोर कुमावत, मंदिर व्यवस्थापक विकास त्रिपाठी सहित ग्रामवासी जुटे हुए है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत