आरटीई पोर्टल बंद विद्यालयो का ऑनलाईन सत्यापन अटका..
भीलवाडा । जिला निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया ने बताया कि शिक्षा विभाग निदेशालय बीकानेर ने पोर्टल टाईमफ्रेम के पहले ही बन्द कर दिया जिससे भीलवाडा जिले में लगभग 40 प्रतिशत विद्यार्थियो के ऑनलाईन भौतिक सत्यापन का कार्य अटक गया है, विभाग ने यदि समय पर पोर्टल वापस नहीं खोला तो हजारो जरूरतमंद विधार्थी निःशुल्क प्रवेश से वंचित रह जायेगें । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें