चलते ट्रक में आग, वापी से गुडगांव जा रहा था, कैमिकल के कट्टे जले, दमकल ने पाया आग पर काबू
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग पर बीती रात हाइवे पर दौड़ते ट्रक में आग लग गई। पीछे से आये एक अन्य चालक से मिली सूचना के बाद एक्त ट्रक को चालक ने रोक दिया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिये जाने से ट्रक में लदा अधिकांश माल जलने से बच गया। फिल्हाल आग में कैमिकल के कट्टे जलने की बात कही जा रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें