चलते ट्रक में आग, वापी से गुडगांव जा रहा था, कैमिकल के कट्टे जले, दमकल ने पाया आग पर काबू

 

  भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग पर बीती रात हाइवे पर दौड़ते ट्रक में आग लग गई। पीछे से आये एक अन्य चालक से मिली सूचना के बाद एक्त ट्रक को चालक ने रोक दिया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिये जाने से ट्रक में लदा अधिकांश माल जलने से बच गया। फिल्हाल आग में कैमिकल के कट्टे जलने की बात कही जा रही है। 
बनेड़ा थाने के दीवान रामेश्वर मीणा ने हलचल को बताया कि मेवात, नूहू के मोडी इलाके में रहने वाला चालक सलीम खां ट्रांसपोर्ट से ट्रक में कैमिकल के कट्टे सहित अन्य माल का लदान कर वापी से गुडग़ांव के लिए रवाना हुआ। यह चालक, बनेड़ा, शाहपुरा मार्ग से बीती रात गुजर रहा था। इसी दौरान बनेड़ा क्षेत्र में राज पैलेस होटल के सामने इस ट्रक में आग लग गई। इसका पता, पीछे से आये एक अन्य वाहन चालक को लगा तो उसने ओवरटेक कर ट्रक चालक को उक्त घटना की जानकारी दी। इसके बाद चालक ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर बनेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच, एक दमकल भी मौके पर पहुंच गई। दमकल और टैंकर की मदद व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू पा लिये जाने से ट्रक के साथ ही उसमें भरा ज्यादातर माल जलने से बच गया। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि ट्रक में लदे केमिकल के कट्टों में घर्षण के कारण आग लग सकती है। हालांकि यह स्थिति पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पायेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत