एक लाख रुपये व पांच तोला सोना लेकर पत्नी हुई गायब, पति ने दर्ज करवाई चोरी की रिपोर्ट, तलाश में जुटी पुलिस

 


 भीलवाड़ा हलचल। आशाहोली के एक व्यक्ति ने पत्नी के एक लाख रुपये व पांच तोला सोना लेकर गायब होने की रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा को दी। इस पर कारोई पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी। 
कारोई पुलिस ने हलचल को बताया कि आशाहोली निवासी सांवरलाल पुत्र जगदीश ब्राह्मण ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी डेढ वर्ष पहले सांकरिया निवासी रानी पुत्री मदनलाल ब्राहम्ण के साथ हुई थी।  रानी, परिवादी की पत्नी बनकर आशाहोली मे ंरह रही थी। एक माह पहले रानी अपने मायके कुछ काम से गई थी। थोड़े दिन वहीं रही। 26 फरवरी को सांवरलाल को सूचना मिली कि रानी अपने पीहर के घर से कहीं चली गई, जो मिल नहीं रही।  इस पर  27 फरवरी 2023 को  कारोई थाने पर रानी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद सांवरलाल ने अपने घर व ससुराल साकरिया जाकर सामान की तलाश की तो वहां कुछ नहीं मिला। परिवादी के एक लाख रुपये व पांच तोला सोना लेकर रानी कहीं चली गई। मैने घर पर व मेरे ससुराल ग्राम साकरिया जाकर मेरे सामान की तलाश की तो मुझे वहां पर कुछ भी नही मिला व मेरे द्वारा रखे गये एक लाख रुपये नगद व पांच तोला सोना लेकर मेरी पत्नि रानी कही चली गई । जिसकी मुझे जानकारी होने पर मैने काफी तलाश किया लेकिन वह नही मिली ओर न ही मेरी नगदी रुपये व सामान मिले मेरी पत्नि रानी मेरे रुपये,सोना व सामान लेकर फरार हो गई व चुरा कर ले गई । पुलिस ने इस रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत