एक लाख रुपये व पांच तोला सोना लेकर पत्नी हुई गायब, पति ने दर्ज करवाई चोरी की रिपोर्ट, तलाश में जुटी पुलिस

 


 भीलवाड़ा हलचल। आशाहोली के एक व्यक्ति ने पत्नी के एक लाख रुपये व पांच तोला सोना लेकर गायब होने की रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा को दी। इस पर कारोई पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी। 
कारोई पुलिस ने हलचल को बताया कि आशाहोली निवासी सांवरलाल पुत्र जगदीश ब्राह्मण ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी डेढ वर्ष पहले सांकरिया निवासी रानी पुत्री मदनलाल ब्राहम्ण के साथ हुई थी।  रानी, परिवादी की पत्नी बनकर आशाहोली मे ंरह रही थी। एक माह पहले रानी अपने मायके कुछ काम से गई थी। थोड़े दिन वहीं रही। 26 फरवरी को सांवरलाल को सूचना मिली कि रानी अपने पीहर के घर से कहीं चली गई, जो मिल नहीं रही।  इस पर  27 फरवरी 2023 को  कारोई थाने पर रानी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद सांवरलाल ने अपने घर व ससुराल साकरिया जाकर सामान की तलाश की तो वहां कुछ नहीं मिला। परिवादी के एक लाख रुपये व पांच तोला सोना लेकर रानी कहीं चली गई। मैने घर पर व मेरे ससुराल ग्राम साकरिया जाकर मेरे सामान की तलाश की तो मुझे वहां पर कुछ भी नही मिला व मेरे द्वारा रखे गये एक लाख रुपये नगद व पांच तोला सोना लेकर मेरी पत्नि रानी कही चली गई । जिसकी मुझे जानकारी होने पर मैने काफी तलाश किया लेकिन वह नही मिली ओर न ही मेरी नगदी रुपये व सामान मिले मेरी पत्नि रानी मेरे रुपये,सोना व सामान लेकर फरार हो गई व चुरा कर ले गई । पुलिस ने इस रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत