उड़ान योजना की प्रगति को लेकर बैठक का आयोजन

 


भीलवाड़ा। उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकिन आपूर्ति की स्थिति को लेकर गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में सेनेटरी नैपकिन वितरण के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही उड़ान योजना के तहत किशोरियों और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने हेतु निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए।

डॉ गोयल ने कहा कि सभी विभाग मिल कर एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य कर योजना को सफलता पूर्वक प्रत्येक किशोरी और महिला तक पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इसके लिए बेहतर पर्यवेक्षण की जरूरत है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपूर्ति हेतु यथा संभव आपूर्तिकर्ताओं से समन्वय करते हुए सघन पर्यवेक्षण किया जाए तथा सेनिटिरी नैपकिन वितरण का भौतिक सत्यापन भी किया जाए ताकि प्रत्येक लाभार्थी को सैनिटरी नैपकिन मिलना सुनिश्चित हो सके।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेंद्र तोलंबिया, एडीपीसी समसा श्री योगेश पारीक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत