उड़ान योजना की प्रगति को लेकर बैठक का आयोजन

 


भीलवाड़ा। उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकिन आपूर्ति की स्थिति को लेकर गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में सेनेटरी नैपकिन वितरण के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही उड़ान योजना के तहत किशोरियों और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने हेतु निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए।

डॉ गोयल ने कहा कि सभी विभाग मिल कर एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य कर योजना को सफलता पूर्वक प्रत्येक किशोरी और महिला तक पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इसके लिए बेहतर पर्यवेक्षण की जरूरत है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपूर्ति हेतु यथा संभव आपूर्तिकर्ताओं से समन्वय करते हुए सघन पर्यवेक्षण किया जाए तथा सेनिटिरी नैपकिन वितरण का भौतिक सत्यापन भी किया जाए ताकि प्रत्येक लाभार्थी को सैनिटरी नैपकिन मिलना सुनिश्चित हो सके।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेंद्र तोलंबिया, एडीपीसी समसा श्री योगेश पारीक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज