Honeytrap गिरफ्तारी के डर से गैंग ने शिक्षक को लौटा दिये थे वसूले गये 1.10 लाख रुपये, समझौते का लिखवा लिया था स्टांप, स्टांप व कार पुलिस ने की बरामद
भीलवाड़ा हलचल (#BHILWARA NEWS)। सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को हनिट्रैप (Honeytrap)कर वसूले गये 1 लाख 10 हजार रुपये हनिट्रैप गैंग ने गिरफ्तारी के डर से न केवल पीडि़त को लौटा दिये, बल्कि उससे समझौते का स्टांप भी लिखवा लिया था। यह स्टांप गैंग के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद सुभाषनगर पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके अलावा पुलिस इस मामले में आरोपित महिला की लग्जरी कार व एक मोबाइल भी बरामद कर चुकी है। इस बीच, पुलिस रिमांड खत्म होने पर दो आरोपितों को आज कोर्ट के आदेश से जेल भिजवा दिया। इस मामले में तीन महिलाओं को पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें