शिक्षक को बनाया हनी ट्रैप का शिकार, मारपीट कर 1 लाख 10 हजार रुपये वसूले, एमजीएच की महिलाकर्मी भी आरोपित

 


  भीलवाड़ा हलचल। एक सरकारी शिक्षक को हनीट्रैप का शिकार बनाकर एक लाख दस हजार रुपये वसूल लिये। शिक्षक का मोबाइल छीन लिया और मारपीट कर बच्चों सहित जान से मारने व अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी। पीडि़त के शिकायत करने पर सुभाषनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर में महात्मा गांधी चिकित्सालय की एक महिलाकर्मी को भी आरोपित बनाया है। इस महिलाकर्मी पर हनीट्रैप करने वाली महिला के नंबर पीडि़त को देने का आरोप हैं। पुलिस शिक्षक के आरोपों की जांच कर रही है। 
सुभाषनगर पुलिस ने हलचल को बताया कि अहिंसा सर्किल निवासी शिक्षक भैरू लाल जाट पुत्र मांगीलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें महात्मा गांधी चिकित्सालय की एक महिलाकर्मी और दो अन्य महिलायें और दो अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित बनाया है। शिक्षक जाट ने रिपोर्ट में बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय की महिलाकर्मी ने एक अज्ञात महिला के मोबाइल नंबर देते हुये कहा कि मास्टरजी, उनको प्लॉट की आवश्यकता है। इसलियम आप मेरी सहेली के नंबर लिख लो। शिक्षक जाट ने  अपने मोबाइल से उनके नंबर सेव कर उसे फोन किया कि मैं,कल आपको प्लॉट दिखा दूंगा ।  4 मार्च 2023 को करीब  11  बजे  इस महिला ने परिवादी को अपने घर बुलाने के लिए फोन किया । इस पर जाट ने कहा कि अभी वह ड्यूटी पर हैं। शाम चार बजे आ जाऊंगा।
इसके बाद शिक्षक जाट शाम चार बजे बजे अपने घर पर आ गये। इसके बाद दो-तीन बार इस महिला ने उन्हें फोन किया। इसके बाद मास्टर जाट महिला के बताये अनुसार उसके घर पहुंचे। यह मकान ओमनगर से पहले है। जाट, जैसे ही मकान के अंदर गये, वहां दो महिलायें मौजूद थी। एक ने जाट को पानी पिलाया। जिससे उन्हें बेहोशी आने लगी। एक महिला ने जाट को रूम के अंदर बैठने को कहा । वे, जैसे ही रुम के अंदर गये, उक्त महिला बातें करने लगी। जाट का कहना है कि इस दौरान उन्हें चक्कर आ रहे थे। 
जाट का आरोप है कि दूसरी महिला ने उन्हें कपड़े उतारने को कहा। जाट को बेहोशी आ रही थी, तभी उन्होंने जाट के कपड़े उतार दिये।   थोड़ी देर बाद दो अज्ञात व्यक्ति कमरे में आए और उन्होंने जाट व महिला के अश्लील फोटो ले लिये और उनके सिर पर कड़े से 5-7 बार जोर  से मारा । सिर से खून आने लगे।  दोनों व्यक्तियों ने जाट का मोबाइल छीन कर मारपीट करते हुये फोन पे के नंबर मांगे । इसके बाद बीओबी से एक लाख, जबकि एसबीबीजे बैंक की सिम से दस हजार रुपये निकाल लिये।  एक महिला मकान के बाहर ताला लगा कर बाहर निकल गई । जो महिला बाहर गई थी उसके खाते में जाट के फोन पे से  सारे रुपए निकाल लिए।  दोनों महिलाओं और दोनों व्यक्तियों ने जाट को चार-पांच घुंसे मारे। उन्हे धमकी दी कि  यदि तुम पुलिस में जाओगे तो हम तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जान से मार देंगे और यह अश्लील वीडियो  सोशल मीडिया और फेसबुक पर डाल देंगे । उन्होंने जाट पर ब्लात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दी। आरोपित ने कहा कि मेरा नाम राजू है,  पुलिस एवं गुंडों से मेरी जान पहचान है । तुम्हारी अश्लील फोटो हम वायरल कर देंगे । दोनों व्यक्तियों के पास कार थी । उन्होंने कहा सीधे घर जाना नहीं तो रास्ते में रिवाल्वर पिस्टल से तुम्हारी हत्या कर देंगे । इस धमकी के बाद परिवादी जाट आरोपितों से नजर बचाकर सुभाष नगर थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर  अपराध धारा 323 342 384 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच एएसआई साबिर मोहम्मद कर रहे हैं।    
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत