भार वाहनों के कर जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च
भीलवाड़ा। परिवहन मुख्यालय के निर्देशानुसार भार वाहनों के वर्ष 2023-24 का कर जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च नियत की गई है, कर राशि का संग्रहण केवल ऑनलाईन ही किया जाएगा, किसी भी स्थिति में ऑफलाईन कर जमा नहीं किया जाएगा। जिसके लिए स्थानीय कार्यालय में कैश काउन्टर पर अब 5000 रूपये से अधिक राशि का कर जमा कराया जा सकता है। करदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसकों मद्देनजर रखते हुये माह मार्च 2023 में सभी राजकीय अवकाशों के दिन (होलिका दहन व धुलण्डी को छोड़कर) भी कार्यालय खुला रहेगा। वाहन स्वामियों के असुविधा से बचने के लिए अतिरिक्त कैश काउन्टर की व्यवस्था की गई है। शत प्रतिशत कर संग्रहण के लिए कार्यालय द्वारा पुराने आरटीओं रोड़ पर अस्थायी कर संग्रहण केन्द्र खोला गया है। वाहन स्वामी असुविधा एवं परेशानी से बचने के लिए अपने वाहन का कर 15 मार्च 2023 से पूर्व जमा कराकर रसीद प्राप्त करें। वाहनों से कर वसूली हेतु विशेष चैकिंग कराई जाकर शास्ती वसूल करने के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के नियम 32 के अनुसार प्रशमन राशि भी वसूल की जाएगी। बिना कर जमा कराए वाहन संचालित होने पर वाहन को जब्त भी किया जा सकता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें