बदनोर में बड़ी वारदात-बैंक केशियर से 16 लाख रुपए रखा बैग छीन भागे कार सवार बदमाश

 


 भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में बदमाशों की कारस्तानी कम नहीं हो रही है यह बदमाश आए दिन कहीं ना कहीं कोई न कोई वारदात कर पुलिस व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे है ।ऐसे ही बदमाशों ने आज बदनोर थाना इलाके में बाइक से बैंक जा रहे केशियर से 16लाख रुपए की नगदी रखा बैग लूट लिया यह बदमाश कार से आए और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले। लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई ।बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश भर में नाकाबंदी करवाई है फिलहाल बदमाशों का कहीं पता नहीं चल पाया है ।बदनोर थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के भोपालपुरा निवासी धूनाराम भील बदनोर स्थित राजस्थान बडौदा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक कैशियर के पद पर कार्यरत है। धूलाराम गुरुवार को बदनोर शाखा से रवाना होकर आसींद शाखा पहुंचा, जहां से उसने बदनोर शाखा के लिए 1600000 रुपए का केश प्राप्त किया। इसके बाद धूनाराम कैश लेकर आसींद से बदनोर के लिए रवाना हो गया ।कैशियर धूनाराम बदनोर क्षेत्र में नाहर मगरा इलाके में पहुंचा था कि आसींद की ओर से एक कार आई जिसमें 2 लोग सवार थे। इन बदमाशों ने कैशियर धूनाराम से 1600000 रुपए रखा बैग लूट लिया और भीम ब्यावर की ओर भाग निकले। वारदात दोपहर करीब 1:00 बजे हुई। बदनोर पुलिस का कहना है कि 1:30 बजे पुलिस को वारदात की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लेते हुए पीड़ित कैशियर से वारदात की जानकारी ली और भीलवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेशभर मे बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की। फिलहाल इन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस बदमाशों की तलाश जारी रखे हुए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत