संकट मोचन को लगेगा 25 सौ किलो काजू कतली का भोग, भजनों की बिखरेगी स्वर लहरियां, तैयारियां शुरू

 

भीलवाड़ा (हलचल)। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंति पर्व पर दो दिवसीय समारोह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। पहले दिन विशाल भजन संध्या होगी जबकि दूसरे दिन बालाजी को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा और महाआरती होगी। आरती के बाद 2500 किलो काजू कतली का भोग लगेगा और सायं संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि हनुमान जयंति के मौके पर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर ट्रस्टी महावीर प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि महंत बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में होने वाले दो दिवसीय जन्मोत्सव के पहले दिन 5 अप्रैल को रात्रि 8 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। इस बार जयपुर के वॉलीवुड सिंगर प्रमोद त्रिपाठी, उमा लहरी के साथ ही गोपाल सेन एण्ड टीम भजनों की प्रस्तुतियां देगी। एक अन्य ट्रस्टी रमेश बंसल ने हलचल को बताया कि हनुमान जयंति के मौके पर मंदिर से लेकर गोल प्याऊ चौराहे तक आकर्षक सजावट की जाएगी। मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और बालाजी को स्वर्ण चोला चढायेंगे। महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि दूसरे दिन 6 अप्रैल को दोपहर 12.15 बजे महाआरती होगी। 11 किलो का मिल्क केक और 2500 किलो काजू कतली का बालाजी को महाभोग लगाया जाएगा। इसके बाद काजू कतली का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
प्रदेश में संकट मोचन हनुमान ही एक ऐसा मंदिर है जहां कई सालों से बालाजी का काजू कतली का भोग लगाया जा रहा है और बाद में इसे भक्तों को वितरीत किया जा रहा है। इतनी बड़ी मात्रा कहीं और काजू कतली का भोग नहीं लगाया जाता है। जन्मोत्सव के मौके पर रात्रि 8 बजे मंदिर के बाहर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ साकेत रामायण मण्डल द्वारा किया जाएगा। जन्मोत्सव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। 
21 बोरी शक्कर से निर्मित प्रसाद का लगेगा पेच के बालाजी को भोग
पेच एरिया स्थित पेच के बालाजी में भी हनुमान जयंति धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल को बालाजी को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा और दोपहर में महाआरती के बाद 21 बोरी शक्कर से निर्मित प्रसाद का भोग लगा भक्तों को वितरित किया जाएगा। मंदिर की सजावट फूलों से की जाएगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत