युवती का अपहरण कर 3 लाख की फिरौती मांगने का झूंठा निकला मामला, प्रेम-प्रसंग के चलते गई थी युवती

 


 भीलवाड़ा हलचल। बकरियां चराने गई युवती का अपहरण कर 3 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला युवती के मिलने के बाद झूंठा निकला है। युवती ने बयान में कहा कि वह स्वैच्छा से गई थी। उसका अपहरण नहीं हुआ और न ही किसी ने फिरौती मांगी है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। फिल्हाल बयान के बाद पुलिस ने युवती को स्वतंत्र कर दिया।  
गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने हलचल को बताया कि  एक गांव की 20 साल की युवती 25 फरवरी को घर से बकरियां चराने जंगल में गई थी, जो लौटकर नहीं आई। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तीन दिन बाद 28 फरवरी की दोपहर साढ़े तीन बजे करीब युवती के मामा  को एक कॉल आया।  कॉलकर्ता ने युवती के अपहरण की बात कहते हुये उसकी रिहाई के बदले 3 लाख रुपये की फिरौती की उसके मामा से मांग की। साथ ही धमकी दी कि अगर 3 लाख रुपये नहीं दिये तो वह युवती के साथ गलत काम कर उसे जान से मार देगा। 
इस कॉल के बाद युवती के परिजन सकते में आ गये। युवती के पिता ने इस घटना को लेकर गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की। पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर उसके 164 के बयान दर्ज करवाये गये। युवती ने बयान में कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया और न ही किसी ने फि रौती की मांग की। वह, स्वैच्छा से गई थी। उधर, थाना प्रभारी का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुडा है। युवती बालिग होने से उसे बयान के बाद स्वतंत्र कर दिया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत