युवती का अपहरण कर 3 लाख की फिरौती मांगने का झूंठा निकला मामला, प्रेम-प्रसंग के चलते गई थी युवती

 


 भीलवाड़ा हलचल। बकरियां चराने गई युवती का अपहरण कर 3 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला युवती के मिलने के बाद झूंठा निकला है। युवती ने बयान में कहा कि वह स्वैच्छा से गई थी। उसका अपहरण नहीं हुआ और न ही किसी ने फिरौती मांगी है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। फिल्हाल बयान के बाद पुलिस ने युवती को स्वतंत्र कर दिया।  
गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने हलचल को बताया कि  एक गांव की 20 साल की युवती 25 फरवरी को घर से बकरियां चराने जंगल में गई थी, जो लौटकर नहीं आई। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तीन दिन बाद 28 फरवरी की दोपहर साढ़े तीन बजे करीब युवती के मामा  को एक कॉल आया।  कॉलकर्ता ने युवती के अपहरण की बात कहते हुये उसकी रिहाई के बदले 3 लाख रुपये की फिरौती की उसके मामा से मांग की। साथ ही धमकी दी कि अगर 3 लाख रुपये नहीं दिये तो वह युवती के साथ गलत काम कर उसे जान से मार देगा। 
इस कॉल के बाद युवती के परिजन सकते में आ गये। युवती के पिता ने इस घटना को लेकर गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की। पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर उसके 164 के बयान दर्ज करवाये गये। युवती ने बयान में कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया और न ही किसी ने फि रौती की मांग की। वह, स्वैच्छा से गई थी। उधर, थाना प्रभारी का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुडा है। युवती बालिग होने से उसे बयान के बाद स्वतंत्र कर दिया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार