युवती का अपहरण कर 3 लाख की फिरौती मांगने का झूंठा निकला मामला, प्रेम-प्रसंग के चलते गई थी युवती

 


 भीलवाड़ा हलचल। बकरियां चराने गई युवती का अपहरण कर 3 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला युवती के मिलने के बाद झूंठा निकला है। युवती ने बयान में कहा कि वह स्वैच्छा से गई थी। उसका अपहरण नहीं हुआ और न ही किसी ने फिरौती मांगी है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। फिल्हाल बयान के बाद पुलिस ने युवती को स्वतंत्र कर दिया।  
गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने हलचल को बताया कि  एक गांव की 20 साल की युवती 25 फरवरी को घर से बकरियां चराने जंगल में गई थी, जो लौटकर नहीं आई। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तीन दिन बाद 28 फरवरी की दोपहर साढ़े तीन बजे करीब युवती के मामा  को एक कॉल आया।  कॉलकर्ता ने युवती के अपहरण की बात कहते हुये उसकी रिहाई के बदले 3 लाख रुपये की फिरौती की उसके मामा से मांग की। साथ ही धमकी दी कि अगर 3 लाख रुपये नहीं दिये तो वह युवती के साथ गलत काम कर उसे जान से मार देगा। 
इस कॉल के बाद युवती के परिजन सकते में आ गये। युवती के पिता ने इस घटना को लेकर गंगापुर थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की। पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर उसके 164 के बयान दर्ज करवाये गये। युवती ने बयान में कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया और न ही किसी ने फि रौती की मांग की। वह, स्वैच्छा से गई थी। उधर, थाना प्रभारी का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुडा है। युवती बालिग होने से उसे बयान के बाद स्वतंत्र कर दिया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत