भाविप राजस्थान मध्य प्रान्त की बैठक 4 को, सम्मान समारोह 5 को होगा
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से 5 मार्च रविवार को महेश वाटिका में श्रेष्ठ शाखाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। मध्य प्रांत के अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने बताया कि इससे पूर्व 4 मार्च को प्रांतीय बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। संरक्षक रामेश्वर काबरा ने बताया कि सम्मान समारोह में बेहतरीन कार्य करने वाली शाखाओं एवं प्रकल्प प्रमुखों का सम्मान किया जाएगा। प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पवन बांगड़ ने बताया कि बैठक में सभी शाखाओं से अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा प्रति 50 सदस्य पर एक प्रतिनिधि भाग ले सकेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें