बहू से युवक करता है खोटाकाम, उलाहना देने पर 70 वर्षीया सास से की मारपीट, जान से मारने का किया प्रयास
भीलवाड़ा हलचल। 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ उसी की बहू व एक युवक ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसे जान से मारने की कोशिश भी की। पीडि़ता का आरोप है कि उसके बेटे की गैर मौजूदगी में आरोपित युवक उसके घर आकर शराब पीता है और बहू के साथ खोटा काम करता है। इसे लेकर जब उसने उलाहना दिया तो उसकी बहू व युवक ने यह घटना कारित की। गुलाबपुरा पुलिस ने बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें