सांवरिया हनुमान मंदिर का पाटोत्सव 9 से, पांडाल का काम शुरू

 

भीलवाड़ा (हलचल)। कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर के तीसरे पाटोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। 9 मार्च को तीन दिवसीय भव्य मेले का शुभारम्भ होगा। तीन दिन तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं छप्पनभोग और महाआरती का आयोजन भी रखा गया।
5 करोड़ की लागत से तीन साल में बनने वाले थ्रीडी सांवरिया मंदिर का तीसरा पाटोत्सव 11 मार्च को दोपहर 12.15 बजे महाआरती और छप्पनभोग बालाजी को लगाकर मनाया जाएगा जबकि तीन दिवसीय मेले का आगाज 9 मार्च को सुबह 10.15 बजे होगा। जिसमें मंत्री, विधायक व अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया है। 
महंत बाबूगिरी के सानिध्य में तीन दिवसीय मेले के संयोजक विकास त्रिपाठी ने बताया कि मेले में डोलर, झूले, चकरी के साथ ही अन्य स्टॉलें लगाई जाएगी। वहीं पूर्व सरपंच नटराज सिंह ने बताया कि पाटोत्सव को लेकर विशाल पांडाल तैयार किया जा रहा है। जबकि मंदिर के आस पास के बड़े खड्डों को पाटकर समतल कर दिया है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंदिर निर्माण का काम भी चल रहा है। अगर कोई रूकावट नहीं आई तो 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले थ्री मंदिर का निर्माण तीन साल में पूरा हो जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा