भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के गोविंद प्रसाद सोडाणी बने अध्यक्ष

 


भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के वर्ष 2023-24 के लिए भीलवाड़ा की महेश वाटिका में  हुए चुनाव में अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी को चुना गया। चुनाव पर्यवेक्षक रीजनल सेवा प्रमुख भवानी शंकर गौड़ ने बताया कि चुनाव में महासचिव पद पर गोविंद अग्रवाल व वित्त सचिव पद पर शिवम प्रह्लादका को चुना गया। इस मौके पर रीजनल संरक्षक शांतिलाल पानगड़िया, समग्र ग्राम विकास रीजन चेयरमैन मुकुन सिंह राठौड़ ने कहा कि परिषद के प्रत्येक दायित्वधारी एवं सदस्य को आडंबर से बचते हुए सेवा कार्य करने चाहिए। इससे पूर्व प्रांतीय परिषद सभा में परिषद की श्रेष्ठ शाखाओं का सम्मान भी किया गया। नेत्रदान व सखी दम्पति के लिए किशनगढ़ शाखा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए गंगापुर शाखा, अपराजिता शहरी प्रथम के लिए ब्यावर शहर मुख्य शाखा, नई शाखा में बेहतरीन कार्य के लिए नाथद्वारा, सांवर, हर घर वृक्षारोपण के लिए किशनगढ़ की प्रताप शाखा, भाई प्रकल्प के लिए स्वामी विवेकानंद शाखा, ग्रामीण परिवेश के लिए भोजराज शाखा, ग्रामीण सेवा कार्यो के लिए नसीराबाद शाखा, मांडल शाखा, फुलियाकला शाखा, जालिया शाखा का सम्मान किया गया। इसी तरह अजमेर मुख्य शाखा, शाहपुरा शाखा, स्वामी विवेकानंद ब्यावर शाखा, विजयनगर शाखा, स्वामी विवेकानंद भीलवाड़ा शाखा, आसींद राजसमंद, ब्यावर मुख्य शाखा, बांदनवाड़ा एवं सुभाष शाखा भीलवाड़ा, आजाद शाखा भीलवाड़ा का भी विभिन्न प्रकल्पों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में मालचंद गर्ग, मुकुन सिंह राठौड़, पारसमल बोहरा, भवानी शंकर गौड़, शांतिलाल पानगड़िया, दिनेश गुप्ता आदि केंद्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों का सानिध्य मिला। कार्यक्रम में 30 शाखाओं का प्रतिनिधित्व रहा। मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में भारत विकास परिषद के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना