गहलोत सरकार रेवड़ी नहीं राहत बांट रही है-प्रभारी मंत्री जोशी

 

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार आम और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कमी नहीं रख रही है। उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को दरकिनार करते हुए कहा कि वह रेवड़ी नहीं राहत पहुंचा रही है।
प्रभारी मंत्री आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बचत, राहत, बढ़त को लेकर पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के जीवन को सुगमता से जीने के लिए कई प्रयास किये है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार का पहला बजट अच्छा था, दूसरा उससे बढ़कर और पांचवा तो ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी बोले-आरोप लगाए लेकिन हम बचत और राहत के साथ विकास के कार्य कर रहे है। उनका कहना था कि चिरंजीवी योजना एक ऐसाी योजना है जिसके लिए आम आदमी तो आदमी विपक्ष के लोग भी यह कहते हुए नहीं थकते कि आपके मुख्यमंत्री ने यह अच्छा काम किया है। जोशी ने चिरंजीवी योजना के लाभ बताते हुए कहा कि सरकार अब प्रदेश के बाहर भी ट्रांसप्लांट के लिए सारा खर्चा उठायेगी। यह एक अद्भुत योजना है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा कुछ भी कह सकती है लेकिन उनके आरोप से हम विचलित नहीं है। हम आत्मविश्वास के साथ लबरेज है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अफवाह फैलाने में माहिर है। 
बैठक के दौरान यूआईटी में भ्रष्टाचार के मुद्दे भी उठे तो 13 पत्रकारों के भूखण्डों के आवंटन का मामला, विज्ञापन दर में बढोत्तरी की मांग, भीलवाड़ा जिले में अनार के बगीचों में आ रही गिरावट के मामलों की भी चर्चा हुई। इस मौके पर विधायक गायत्री देवी, विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी, जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत