गहलोत सरकार रेवड़ी नहीं राहत बांट रही है-प्रभारी मंत्री जोशी

 

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार आम और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कमी नहीं रख रही है। उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को दरकिनार करते हुए कहा कि वह रेवड़ी नहीं राहत पहुंचा रही है।
प्रभारी मंत्री आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बचत, राहत, बढ़त को लेकर पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के जीवन को सुगमता से जीने के लिए कई प्रयास किये है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार का पहला बजट अच्छा था, दूसरा उससे बढ़कर और पांचवा तो ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी बोले-आरोप लगाए लेकिन हम बचत और राहत के साथ विकास के कार्य कर रहे है। उनका कहना था कि चिरंजीवी योजना एक ऐसाी योजना है जिसके लिए आम आदमी तो आदमी विपक्ष के लोग भी यह कहते हुए नहीं थकते कि आपके मुख्यमंत्री ने यह अच्छा काम किया है। जोशी ने चिरंजीवी योजना के लाभ बताते हुए कहा कि सरकार अब प्रदेश के बाहर भी ट्रांसप्लांट के लिए सारा खर्चा उठायेगी। यह एक अद्भुत योजना है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा कुछ भी कह सकती है लेकिन उनके आरोप से हम विचलित नहीं है। हम आत्मविश्वास के साथ लबरेज है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अफवाह फैलाने में माहिर है। 
बैठक के दौरान यूआईटी में भ्रष्टाचार के मुद्दे भी उठे तो 13 पत्रकारों के भूखण्डों के आवंटन का मामला, विज्ञापन दर में बढोत्तरी की मांग, भीलवाड़ा जिले में अनार के बगीचों में आ रही गिरावट के मामलों की भी चर्चा हुई। इस मौके पर विधायक गायत्री देवी, विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी, जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज