बीच रास्ते में बाइक खड़ी कर शराब पी रहे लोगों ने युवक को चाकू मारा, नकदी छीनने की कोशिश

 

 भीलवाड़ा हलचल। बीच रास्ते में बाइक खड़ी कर शराब पी रहे लोगों को बाइक हटाने के लिए कहना तब महंगा पड़ गया, जब इन लोगों ने युवक के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि सिर में चाकू से हमला कर दिया और नकदी छीनने की कोशिश भी की। घटना बदनौर थाना इलाके में हुई। इसे लेकर पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 
बदनौर पुलिस ने हलचल को बताया कि मोगर निवासी ईश्वर सिंह 33 पुत्र बालु सिंह रावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रभु सिंह  पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी मोठी, सुरेश सिंह  पुत्र राम सिंह रावत निवासी मोगर को आरोपित बनाया है। परिवादी का कहना है कि रात नौ बजे वह बरारियों का बाडिय़ा से बाइक लेकर मोगर जा रहा था, तभी रास्ते में प्रभु सिंह और इसके साथ 4-5 अन्य व्यक्ति बाइक को रास्ते में खड़ी कर वहां पर बैठकर शराब पी रहे थे । 
रास्ते में खडी बाइक को हटाने के लिए परिवादी ने आरोपितों से कहा तो वे, उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। परिवादी ईश्वर किसी तरह वहां से  बाइक लेकर भागा तो आरोपित भी उसके पीछे बाइक लेकर आये।  मोगर में तेजाजी के स्थान के पास ईश्वर के साथ मारपीट की। आरोपितों के पास चाकू था, जिससे ईश्वर के सिर में मारी। इससे उसे सिर में चोट आई। इसके बाद आरोपितों ने पत्थर लेकर मारने व परिवादी की जेब में रखे रूपये छिनने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के मौके पर आ जाने से आरोपित वहां से भाग गये। पुलिस ने ईश्वर की इस रिपोर्ट पर   अपराध धारा 341,323,34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा