हाउसिंग बोर्ड की पटेल नगर विस्तार व शाहपुरा आवासीय योजना लांच, आवेदन शुरू

 


भीलवाड़ा । राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने आज राज्‍य के 14 जिलों के 17 शहरों में अपनी नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की। भीलवाड़ा में पटेल नगर विस्तार तथा शाहपुरा में आवासीय योजना भी लांच कर दी। पटेल नगर विस्तार में दो व तीन बीएचके के 41 तथा शाहपुरा में एक व दो बीएचके के 83 मकान हैं।
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने आज धारीवाल के घर से इन योजनाओं की बुकलेट लांच की। इन योजनाओं के लिए आज से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए, जो 31 मार्च तक भरे जाएंगे। इन सभी आवासीय स्कीम में 4500 से ज्‍यादा फ्लैट-विला बनाकर लोगों को आवंटित किए जाएंगे। इन आवासीय योजनाओं के साथ ही आज जयपुर के प्रताप नगर में 132 शोरूम वाली ग्रीन वुड शॉपिंग आर्केड व्यावसायिक योजना भी लॉन्च की गई। अरोड़ा ने बताया हाउसिंग बोर्ड की ओर से पहली बार प्राइवेट से€टर की तर्ज पर जयपुर में अत्याधुनिक इंडिपेंडेंट विला और 4 बीएचके लग्जरी फ्लैट्स की योजना लाई जा रही है। इसमें गेटेड क्युनिटी, लैंडस्केपिंग, €लब हाउस, इनडोर-आउटडोर गेम्‍स की सुविधा, वॉक-वे, सुरक्षा, 24 घण्टे पानी-बिजली की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के आवंटियों के लिए बैंकों से 90 फीसदी तक बैंक लोन दिलवाने की भी सुविधा हाउसिंग बोर्ड की तरफ से उपलŽब्‍ध करवाई जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना