युवा आक्रोश महा प्रदर्शन, विधानसभा घेराव में भीलवाड़ा से गए सैकड़ों पदाधिकारियों ने गिरफ्तारियां दी

 


भीलवाड़ा । राजस्थान की युवा और जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के आह्वान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन  किया भीलवाड़ा जिले से 200 बसों से लगभग 13 सो कार्यकर्ता अपने-अपने निजी वाहनों से जयपुर पहुंचे और प्रदर्शन में भाग लिया जिसमें भाजपा महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा ओबीसी मोर्चा ,एससी मोर्चा ,एसटी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा भाजपा के कई पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ,भीलवाड़ा से गए पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट कर भी विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में गिरफ्तारियां दी भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में गहलोत शासन में युवाओं के साथ घोर अन्याय हुआ है राजस्थान का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है वही राजस्थान सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते लगभग 16 बार परीक्षाओं के पेपर लीक होना राजस्थान सरकार की असफलता और मिलीभगत को दर्शाता है इससे राजस्थान के कई युवाओं ने आत्महत्या की है वहीं युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है तथा राजस्थान में बेरोजगारी बढ़ गई है राजस्थान की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार नौकरी उपलब्ध कराने की घोषणा पत्र में घोषणा करने वाली सरकार घोषणाओं की सरकार बन के रह गई है जिससे प्रदेश के युवाओं में भारी आक्रोश है और इसी का परिणाम है कि राजस्थान के हजारों युवाओं ने जयपुर राजधानी पहुंच कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपना आक्रोश जताया है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के साथ में जिला महामंत्री बाबूलाल टॉक, वेद प्रकाश खटीक सत्यनारायण तेली,जिला सह संयोजक सोशल मीडिया दिनेश सुथार सहित पार्टी मोर्चों के मंडल अध्यक्षों ने भारी में भाग लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत