नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में हवन एवं अभिषेक आज, कल निकलेगा फूलडोल

 


भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में  6 मार्च सोमवार को होलिका दहन के दिन सुख शांति की कामना को लेकर सुबह 7 बजे हवन एवं अभिषेक होगा। सांवलिया सेठ मंदिर से 7 मार्च को होली के रंग सांवलिया सेठ के संग महोत्सव के तहत फूलडोल निकाला जाएगा। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि फूलडोल मथुरा-वृंदावन एवं कोटडी फूलडोल महोत्सव की तर्ज पर होगा। फूलडोल के तहत ठाकुर जी खुली जीप में बेवाण पर विराजित होकर 6 गांवों के 5000 लोगों तक पहुंच कर हर्बल गुलाल एवं फूलों से होली खेलेंगे। फूलडोल महोत्सव के तहत भजन कीर्तन के बीच नाचते गाते भक्तों के साथ ठाकुर जी  पुर में 7 मार्च को प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक,  मुजरास में दोपहर 12:00 बजे बाद, गुरला में दोपहर 12:15 बजे बाद, मोमी में दोपहर 12:30 बजे, गाडरमाला में दोपहर 1:00 बजे तक फाग खेलेंगे। इस विशाल फूलडोल महोत्सव को लेकर संस्थान की ओर से ग्रामीणों को निमंत्रण दिया गया है जिसे पाकर उनमें व्यापक उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर अजीत सिंह, सूरज सिंह, पंडित दीपक पाराशर, अनिल गहलोत, राकेश खोईवाल तैयारियों में जुटे हुए हैं। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना