सिलाई की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

 


भीलवाड़ा (हलचल)।  शहर के पुराना भीलवाड़ा स्थित खारे कुएं के पास एक दर्जी की दुकान में शॉर्ट सर्किट देर रात आग लग गई जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से दुकान में पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि आग से दुकान में रखी महंगी सिलाई मशीन के साथ ही अन्य कपड़े व सामन जल गये जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची । दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार खारे कुएं के पास प्रह्लाद टेलर के कपड़ा सिलने वाली मातेश्ववरी टेलर नामक दुकान में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया। टेलर ने बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान सही सलामत बंद करके घर के अंदर गया! रात क़ो करीब 2 बजे बंद दुकान में धुआं उठता देखकर पड़ोस में रहने वाले मुख्तियार गोरी ने सूचना दी कि मेरे दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है। आनन-फानन में दुकान का गेट खोलने पर देखा कि दुकान के अंदर लोगों का सिलने वाले कपड़ो में आग लगी हैं i बंद दुकान में धुआं उठता देखकर पड़ोसी बाहर निकले और दमकल विभाग को सूचित किया। उससे पहले खुद ही पड़ोसियों ने पानी गिराकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सबसे पहले बिजली का कनेक्शन काटा गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी तेज थी कि पटिया भी टूट कर नीचे आ गई! आग का प्रभाव बगल वाली दुकान पर भी देखने को मिला!  दुकान मालिक ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है!

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत