शिवानी दीदी द्वारा रथों को दिया गया गौग्रास
भीलवाड़ा। श्रीगौसेवा मित्रमंडल एवम पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा गौसेवा हेतु संचालित गौग्रास रथों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी प्रमुख शिवानी दीदी ने अपने कर कमलों द्वारा गौग्रास अर्पित किया एवम श्रीगौसेवा मित्रमंडल के इस पुनीत अभियान की भूरी भूरी प्रसंशा करी साथ ही शिवानी दीदी ने गौसेवा को आधुनिक समाज की परम आवश्यकता बताया एवम संगठन को ब्रह्माकुमारी परिवार की तरफ से गौसेवा के क्षेत्र में साथ साथ कार्य करने के लिए आमंत्रित किया।इस अवसर पर संगठन के बिलेश्वर डाड,संदीप संघवी,अमन शर्मा उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें