जिला कारागृह में लगी चपाती मैकिंग मशाीन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया उद्घाट्न
भीलवाड़ा (हलचल) । आज जिला कारागृह, भीलवाडा में निरूद्व बंदियों को हाईजैनिक भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश से चपाती मैकिंग मशिन लगवाई गई हैं जिसका उद्घाटन अजय शर्मा जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं राजपाल सिंह , सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा फीता काटकर किया गया । जेल परिसर में स्थित रसोईघर में बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी चख कर जांच की गई । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें