बड़लियास में सखी मित्र मंडली ने मनाया फागोत्सव, रंगो संग खेली होली
सवाईपुर, बड़लियास ( सांवर वैष्णव, रोशन वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे में सखी मित्र मंडली की ओर से रविवार को बालाजी की बगीची में फाग उत्सव मनाया गया | सखी मित्र मंडली ने बताया कि महिलाओं ने रंग गुलाल संग होली खेलते हुए, संगीतमय भजनों की स्वर लहरी पर गुलाल अबीर के साथ नृत्य करते हुए फागोत्सव मनाया | इस दौरान कृष्णमय भजनों व गीतों का गायन किया गया | इस अवसर पर सखी मित्र मंडली की सभी महिलाओं ने फागोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया || | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें