चंपालाल महाराज पर हमले के दोषियों की सात दिन में गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे आंदोलन
भीलवाड़ा हलचल। सेन समाज एवं अन्य सर्व समाज के आराध्य मसाणिया भैरू धाम, राजगढ, जिला-अजमेर (राज.) के मुख्य उपासक पूज्य श्री चम्पालालजी महाराज पर दिनांक 28.02.2023 को सायं 7.30 बजे राजगढ धाम से अपने निवास स्थान, अजमेर जाने के बीच मार्ग में उन पर जानलेवा हमला करने वाले पर कठोर कार्यवाही एवं महाराज की सिक्योरिटी एवं मंदिर परिसर की भी सिक्योरिटी बढ़ाने व महाराज के परिवारजनों को उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न संगठनांे द्वारा ज्ञापन एस.डी.एम. भीलवाड़ा को सौंपा गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें