खुद को डॉन बताकर जबरदस्ती ट्रैवल्स बस में चढ़े युवक, रुपयों की डिमांड की, खलासी और सवारियों पर किया हमला, कागज फाड़े
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन बदमाशों द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। ऐसी ही एक और वारदात करेड़ा थाना इलाके से सामने आई है, जहां अहमदाबाद के लिए रवाना हुई बस में जबरदस्ती चढ़े युवकों ने न केवल रुपयों की डिमांड की, बल्कि खलासी व सवारियों पर हमला भी कर दिया और कागजात तक फाड़ दिये। इस गुंडागर्दी को लेकर करेड़ा पुलिस ने खलासी की रिपोर्ट पर चार नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। . करेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि कलालों की आंती, देवगढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र मांगीलाल मेवाडा ने गणेशपुरा निवासी किशन पुत्र त्रिलोक गुर्जर, भैरु पुत्र रामा गुर्जर ठिकरिया खेडा, गणेशपुरा निवासी श्रवण पुत्र छीतर गुर्जर और मिठू पुत्र पारस गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें