खुद को डॉन बताकर जबरदस्ती ट्रैवल्स बस में चढ़े युवक, रुपयों की डिमांड की, खलासी और सवारियों पर किया हमला, कागज फाड़े

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन बदमाशों द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। ऐसी ही एक और वारदात करेड़ा थाना इलाके से सामने आई है, जहां अहमदाबाद के लिए रवाना हुई बस में जबरदस्ती चढ़े युवकों ने न केवल रुपयों की डिमांड की, बल्कि खलासी व सवारियों पर हमला भी कर दिया और कागजात  तक फाड़ दिये। इस गुंडागर्दी को लेकर करेड़ा पुलिस ने खलासी की रिपोर्ट पर चार नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। .

करेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि कलालों की आंती, देवगढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र मांगीलाल मेवाडा ने गणेशपुरा निवासी किशन पुत्र त्रिलोक गुर्जर, भैरु पुत्र रामा गुर्जर  ठिकरिया खेडा, गणेशपुरा निवासी श्रवण पुत्र छीतर गुर्जर और मिठू पुत्र पारस  गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी।  
अनिल ने रिपोर्ट में बताया कि वह सवाईभोज टै्रवल्स का खलासी है। इस कंपनी की ट्रैवल्स बस  अहमदाबाद के लिए रवाना होकर शाम छह बजे करेडा थाने के गांव खुमानपुरा चौराये पर पहुंची। जहां किशन व भैंरू गुर्जर ने बस को रुकवाया और अवैध रुप से रुपयों की मांग की। खुद को डॉन बताते हुये ये युवक जबरन बस में चढ़ गये। खलासी अनिल ने जब इन लोगों से कहा कि वे लोकल सवारी नहीं लेते। इस पर आरोपित, खलासी के साथ छीनाझपटी करने लगे।इस बीच, श्रवण व मिठू आठ -दस अन्य अनजान लोगों को साथ लेकर वहां आ गये। खलासी अनिल के साथ मारपीट करने लगे । बस के वाउचर तथा अन्य कागजात फाड़ डाले । इसी बस में सवार धरमचन्द पुत्र डाउराम गुर्जर निवासी ठिकरिया खेडा, मदन पुत्र  तेजू गुर्जर चानसेन आदि बीच बचाव करने आये  तो आरोपितों  ने इन सवारियों के साथ भी लोहे की टामी से मारपीट की। इससे मदन को सिर में चोट आई और खून बहने लगे। 
खलासी का आरोप है कि ये आरोपित आये दिन उन्हें परेशान करते हैं। वे, दोबारा भी उसके साथ कोई घटना कारित कर सकते है।परिवादी ने इन आरोपितों से खुद की जान को खतरा बताते हुये कार्रवाई करेड़ा पुलिस से मांग की है।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत