चोरी के ट्रैक्टर का खरीदार हरियाणा का अनिल गिरफ्तार, तीन ट्रैक्टर बरामद

 

 भीलवाड़ा हलचल। रायपुर थाना पुलिस ने भीलवाड़ा की गैंग से चोरी के ट्रैक्टर खरीदने वाला हरियाणा के अनिल पंजाबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपित के कब्जे से तीन ट्रैक्टर बरामद किये हैं। इनमें से दो ट्रैक्टर रायपुर क्षेत्र से, जबकि एक चित्तौडग़ढ़ जिले से चोरी किया गया था। बता दें कि यह गिरफ्तारी पूर्व में गिरफ्तार चोर गिरोह के सरगना नानालाल, शिवलाल व पूरणमल की सूचना पर की गई। 
रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने हलचल को बताया कि गंगापुर में वाहन चोरी में गिरफ्तार शातिर नानालाल पुत्र लालाराम तेली निवासी नीम खेडा, माण्डल और  शिवलाल पुत्र कन्हैयालाल शर्मा  निवासी दांता लुहारिया हाल चपरासी कॉलोनी भीलवाडा तथा पूरणमल पुत्र मोडीराम डांगी  निवासी सजा की भागल लकड़वास जिला उदयपुर से  पूछताछ करने पर रायपुर थाना एवं चितौडगढ की वाहन चोरी की 12 वारदातों का  खुलासा हुआ था। इन आरोपितों से पूछताछ से खुलासा हुआ कि चोरी के वाहन  हरियाणा के हिसार के पटेलनगर सिविल लाइन निवासी अनिल पुत्र अशोक पंजाबी खरीद रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने अनिल को डिटेन कर पूछताछ की।  इसके बाद पुलिस ने अनिल की निशानदेही से चोरी के खरीदे गये तीन ट्रैक्टर बरामद कर लिये। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि इनमें से दो ट्रैक्टर रायपुर थाना सर्किल से चोरी किये गये, जबकि एक चित्तौडग़ढ़ से चुराया गया था। 

रायपुर क्षेत्र में इन दो वारदातों को दिया था अंजाम
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि थलां निवासी जगदीशसिंह राजपूत का सोनालिका ट्रैक्टर 25 दिसंबर 22 की रात को एसआर पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था, जिसे चोर चुरा ले गये थे। इसी तरह 17 फरवरी 23 को दीपकमल गुर्जर निवासी बाडिय़ाखुर्द ने एक मामला दर्ज करवाया था कि उसका मैसी ट्रैक्टर जिसके साथ पानी का टैंकर लगा था बाडिय़ा माताजी के सामने से चोरी हो गया। पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर जांच की थी।  

यह था वारदात का तरीका

आरोपित अनिल व पूर्व में गिरफ्तार सभी आरोपित  गैंग बना कर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जिसमें सभी का कार्य विभाजन कर रखा था । गैंग के कुछ सदस्य वाहनों की रैक ी कर चोरी किये जाने वाहन का चयन करते थे तो कुछ सदस्य वाहन चोरी को अंजाम देते थे व् वहीं कुछ लोग चोरी किये गये वाहन को बेचने का काम करते थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा