पद्मिनी क्लब ने मनाया वूमंस डे
भीलवाड़ा -वूमंस डे के उपलक्ष पर पद्मनी क्लब की संरक्षिका स्नेहलता धारीवाल, मधु जाजू और कल्पना माहेश्वरी जी सम्मान किया गया और उनसे महिलाओं के विकास, सम्मान और महिलाओं के और अन्य, समस्याओं पर चर्चा की गई। वूमंस डे के साथ ही सभी महिलाओं ने मिलकर होली भी खेली ओर होली के गीत भी गाए, नृत्य भी किए और सभी महिलाओं ने मिलकर आपस में एक दूसरे का हाथ पकड़कर साथ चलने का और एक दूसरे का साथ देने का वादा भी किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें