अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन तहसील हुरड़ा की कार्यकारिणी गठित
भीलवाड़ा। संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल की सहमति , प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी , जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा की अनुशंसा पर तहसील अध्यक्ष अशोक अजमेरा ने घोषणा की। उपाध्यक्ष महावीर झंवर, देवकरण कोठारी, मनोज तोषनीवाल, महादेव मूंदड़ा, महामंत्री हस्तीमल चौधरी, लालचंद डाड, मंत्री पारस बाबेल, दुर्गालाल मालपानी, कन्हैयालाल सोनी, शिव कास्ट, प्रवक्ता रमेश सोनी व सदस्य गौतम बाबेल, कृष्णगोपाल कोगटा, दिनेश जैन, केदार सोमानी, अनिल मेड़तवाल, गोरधन अजमेरा, राधेश्याम जागेटिया, सतीश मालपानी को मनोनीत किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें