भीलवाडा पक्षी दर्शन का आयोजन रविवार को
भीलवाड़ा हलचल।जलधारा विकास संस्थान द्वारा वन विभाग व नगर विकास न्यास के तत्वावधान में प्राणी शास्त्र विभाग, माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की सहभागिता एवम् नितिन स्पिनर्स लि. के प्रायोजन से नेहरू उद्यान लव गार्डन में भीलवाडा पक्षी दर्शन का आयोजन रविवार 5 मार्च प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा । जलधारा विकास संस्थान के सचिव बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि तालाब क्षेत्र में पक्षी जीवन सहायक पौधे लगाये जायेगे । जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश चन्द्र नवहाल के अनुसार प्रातः 8 बजे पक्षी संरक्षण कार्यशाला आयोजित की जायेगी । जिसमें विशेषज्ञ तालाब, पक्षी व जैवविविधता पर अपने विचार प्रतिपादित करेगे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें