प्लॉट से केबीन चोरी व पट्टियां हटी देखकर रिपोर्ट देने गये बुजुर्ग पीडि़त को थाने में बैठाया, लौटा तब तक प्लॉट पर हो गया कब्जा, भू-माफिया ने दी धमकी

 

 भीलवाड़ा हलचल। मलाण का एक 70 साल का बुजुर्ग व्यक्ति मालोला रोड़ स्थित भूखंड से केबीन गायब और पट्टियां हटी देखकर रिपोर्ट देने गया तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे थाना प्रभारी के उपस्थित नहीं होने का हवाला देकर थाने में बैठा लिया और बाद में उसे प्लॉट पर चलने की कहकर चलता कर दिया। पीडि़त जब अपने प्लॉट पर पहुंचा तब तक वहां कब्जा कर सीमेंट की रेडीमेड बाउंड्री खड़ी कर दी गई। इतना ही नहीं, पीडि़त को मौके पर मौजूद लोगों ने  धमकी दी कि , हम भीलवाडा के भूमाफिया है । जान की सलामती चाहते हो तो दुबारा इस प्लॉट के आस पास भी मत भटकना, अन्यथा जान से मार देंगे। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई तब पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया। 
प्रताप नगर पुलिस ने हलचल को बताया कि चारभुजा मंदिर के पास मलाण में रहने वाले चांदमल 75 पुत्र रामदेव तेली ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर भू माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई है। 
बुजुर्ग चांदमल ने रिपोर्ट में बताया कि उसका मालोला रोड़ पर मालोला चौराहे से पहले  36 बाइ 75 फिट का प्लॉट संख्या 29-30   स्थित हैं। जिसके आराजी नम्बर 255, 256 हैं । यह  भूखण्ड परिवादी ने 3 अप्रैल 1996 को स्टाम्प पर जरिये विक्रय ईकरार क्रय कर स्वामित्व एवं कब्जा प्राप्त किया। इस प्लॉट के पट्टे बाबत उसने नगर विकास न्यास, भीलवाडा में 64445 रुपये नियमन शुल्क  10 दिसंबर 2012 को जमा कराये। उसने प्लॉट पर पट्टियों की बाउण्ड्री करा  वहां एक केबिन रखी थी। इस केबीन में तगारी, फावडे व कुछ अन्य सामान   था।
28 फरवरी 2023 को उसे फोन से सूचना मिली कि प्लॉट से केबीन चोरी हो गई और पट्टियां भी हटा दी गई। परिवादी, सुबह करीब 7 बजे प्लॉट पर गया तो पट्टियां हटी हुई और केबीन गायब मिली। इसे लेकर वह प्रताप नगर थाने गया। जहां उसने केबिन चोरी व प्लॉट से पट्टियां हटाने की रिपोर्ट दी । चांदमल का आरोप है कि थाने में थानाधिकारी साहब के थाने पर उपस्थित नहीं होने के कारण, उसे वहीं पर बैठाये रखा और रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की। न ही कोई मौके पर गया। दोपहर 12 बजे तक उसे थाने पर ही बैठाकर रखा। 12 बजे बाद उसे पुलिस ने आश्वासन देकर भेज दिया कि आप प्लॉट पर चलो । हम, वहीं आ रहे हैं । इस पर वह पुन: प्लॉट पर गया।  जहां प्लॉट पर कुछ लोगों ने सीमेन्ट की रेडीमेड बाउण्ड्री खड़ी कर दी।   राकेश प्रजापत, भैरू प्रजापत और मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। मौके पर 2 स्कॉर्पियो और एक वेन्यु गाडी खडी मिली, जिन पर एचबीएस ग्रुप लिखा था।
परिवादी ने जब उक्त बाउण्ड्री को हटाने की कोशिश की गई तो उन गाडियों मे से 15-20 लडके उतरकर आये जिनमें से नाहर सिंह बंजारा उर्फ  नारू, गोपाल गुर्जर , राकेश प्रजापत, अप्पु प्रजापत व अन्य ने परिवादी को रोका और कहा कि यह प्लॉट तो हमारा हैं । हमने इस पर कब्जा कर लिया हैं । अब तुम कुछ नहीं कर सकते ।   दुबारा इस प्लॉट पर आये तो तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देंगे। तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते । हमारी उपर तक जान पहचान हैं । हम इसी प्रकार ताकत के बल पर प्लॉटों पर कब्जा करते हैं । म भीलवाडा के भूमाफिया है । जान की सलामती चाहते हो तो दुबारा इस प्लॉट के आस पास भी मत भटकना । अन्यथा जान से मार देंगे। इस पर परिवादी ने कागजात दिखाये तो उन्होनें कहा कि हम ऐसी किसी कागजात को नहीं मानते । ऐसे कागजात तो हम फर्जी बनवा लेंगे। चुपचाप यहां से चले जाओ वरना जान से हाथा धो बैठोगे। आरोपितों की इन धमकियों से वह डरा सहमा है।  डर के मारे मे प्लाट पर भी नहीं जा सकता । पुलिस अधीक्षक ने परिवादी की रिपोर्ट को प्रताप नगर थाने भिजवाते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिये। इसके बाद प्रताप नगर पुलिस ने परिवादी की इस रिपोर्ट पर  अपराध धारा 457,380 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना