प्लॉट से केबीन चोरी व पट्टियां हटी देखकर रिपोर्ट देने गये बुजुर्ग पीडि़त को थाने में बैठाया, लौटा तब तक प्लॉट पर हो गया कब्जा, भू-माफिया ने दी धमकी
भीलवाड़ा हलचल। मलाण का एक 70 साल का बुजुर्ग व्यक्ति मालोला रोड़ स्थित भूखंड से केबीन गायब और पट्टियां हटी देखकर रिपोर्ट देने गया तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे थाना प्रभारी के उपस्थित नहीं होने का हवाला देकर थाने में बैठा लिया और बाद में उसे प्लॉट पर चलने की कहकर चलता कर दिया। पीडि़त जब अपने प्लॉट पर पहुंचा तब तक वहां कब्जा कर सीमेंट की रेडीमेड बाउंड्री खड़ी कर दी गई। इतना ही नहीं, पीडि़त को मौके पर मौजूद लोगों ने धमकी दी कि , हम भीलवाडा के भूमाफिया है । जान की सलामती चाहते हो तो दुबारा इस प्लॉट के आस पास भी मत भटकना, अन्यथा जान से मार देंगे। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई तब पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें